Menu
blogid : 3617 postid : 8

घटिया सोच

ASHUTOSH GUPTA
ASHUTOSH GUPTA
  • 14 Posts
  • 117 Comments

कुछ दिन पूर्व समाचार पत्र में एक महिला पाठक का पत्र पढ़ा था जिसमें उन्होंने करवाचौथ पर समाचार पत्रों में छपे ओषिधि निर्माताओ के विज्ञापनों पर आपति जताई !  वाकई इन औषधि विज्ञापनों को  इस त्यौहार के साथ जोड़कर जिस अशोभनीय तरीके से प्रकाशित किया सोचनीय और निंदनीय है !  शायद  इन औषिधि निर्माताओ को इस त्यौहार के बारें में और इसकी महत्ता का जरा सा भी ज्ञान नहीं है क्या  इनको बनाने वालो की माताएं , पत्निया या बहने इस व्रत को नहीं रखती, अगर रखती है तो जाकर उनसे पूछे की कैसे पुरे दिन अन्न, जल त्याग कर चाँद निकलने पर भोजन ग्रहण करना और अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करना इस त्यौहार की महत्ता का दर्शाता है ! अगर फिर भी इन्हें संतुष्ठी न हो तो एक दिन इस व्रत का पालन स्वं करे इसकी महत्ता का ज्ञान हो जायेगा ! अपनी औषधि को इस त्यौहार के साथ जोड़कर केवल इसकी बिक्री के लियें  इस तरह के विज्ञापनों को प्रकाशित करने और जनता की धार्मिक भावनाओं का निरादर करने के लिए इन्हें जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए और आगे से इससे तोबा करना  चाहिए समाचार पत्रों के विज्ञापन विभागों को भी विज्ञापन छापने से पहले देख लेना चाहिए की वो जनता की धार्मिक भावनाओ ठेस तो नहीं पंहुचा रहे है केवल आमदनी के लियें इस तरह के विज्ञापनों को प्रकाशित करने से न केवल जनता की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचती है बल्कि समाचार पत्रों की विषवाश्नियता पर भी प्रशन चिन्ह लगता है
 
आशुतोष गुप्ता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh