Menu
blogid : 3617 postid : 12

टोपी उछालने का मतलब

ASHUTOSH GUPTA
ASHUTOSH GUPTA
  • 14 Posts
  • 117 Comments
समाचार पत्रों में यदा कदा किसी शिक्षण संसथान के वार्षिक समारोह या किसी कोर्स के पूरा होने पर डिग्री या उपाधि देने के समारोह के दौरान समारोह के अंत में प्रशिक्षित विधार्थियों का अपने टोपी उछाल कर हर्ष को प्रदर्शित करने के फोटो छपते रहते है इन फोटो को देख कर मुझे हमेशा  से ही यह महसूस हुआ की ये जो परंपरा इसकी शुरुवात कहीं से भी हुई हो गलत है हाल ही में मेरठ में हुए दीक्षांत समारोह के दौरान अंत में टोपी उछालते हुए प्रशिक्षित विधार्थियों का फोटो दैनिक जागरण में देखा तो में अपने को इसके ऊपर लिखने से रोक नहीं सका 
हमारे भारतीय संस्कारों में टोपी का विशेष महत्व है टोपी को एक इज्जत के रूप में जाना जाता है कई मुहावरे भी इसी आधार पर बने है जैसे सरे बाज़ार टोपी उछालने का मतलब इज्जत उछालने से है या टोपी पैरों के निचे मसलना इज्जत का कबाड़ा करने से है या टोपी को किसी के हाथ में रख देने का मतलब मेरी इज्जत आपके हाथ में है टोपी निचे न गिरने देने का मतलब इज्जत संभाले रखने से है टोपी सरे आम नीलाम करने का मतलब सरे आम बेइज्जत करने से है 
तमाम ऐसे उदाहरण है जिसमें टोपी को भारतीय संस्कृति में इज्जत के रूप में देखा जाता है यही नहीं अन्य देशो में भी टोपी को आदर का दर्जा दिया जाता है घरों में भी टोपी रखने के स्थान होता या दिवार पर टांगने के लिए बाकायदा जगह बनी होती है या लकड़ी का फ्रेम बना कर उस पर खूंटी लगायी  जाती है जिस पर टोपी टांगी जा सके 
तो इतनी महत्वपूर्ण चीज को उछाल कर ख़ुशी का इजहार करने की परंपरा समझ से परे है जो उछालने के पश्चात् जमीन पर गिरती है जिस टोपी को पाने के लिए आपने इतनी मेहनत की उस टोपी को उछाल कर ख़ुशी जाहिर करना,  उस टोपी का या दुसरे शब्दों में उस डिग्री का निरादर करने जैसा है
इस गलत परंपरा पर शिक्षण संस्थानों को ध्यान देना चाहिए और इस पर रोक लगानी चाहिए जिससे एक गलत परंपरा का अंत हो ! 
आशुतोष दा   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh